CIL News: मिनीरत्न NCL में कोयला श्रमिक सभा सिंगरौली के महामंत्री अशोक कुमार पांडेय को कोल इंडिया लिमिटेड के CPRMS-NE ट्रस्ट का मेंबर बनाया गया है।
अशोक पांडेय को CPRMS-NE ट्रस्ट का मेंबर बनाने के संबंध में हिन्द मजदूर सभा के महामंत्री हरिभजन सिंह सिद्धू ने कोल इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी को पत्र लिखा है। वहीं, कोयला श्रमिक सभा सिंगरौली के मिडिया प्रभारी सुजीत सिंह ने अशोक पांडेय को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
बता दे कि सीपीआरएमएस-एनई यानी कंट्रीब्यूट्री पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर स्कीम- नन एक्सक्यूटिव, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की एक योजना है।
मेडिकेयर स्कीम- नन एक्सक्यूटिव के तहत, सेवानिवृत्त कोलकर्मियों को चिकित्सा लाभ मिलता है।