Singrauli News: सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के नवीन कार्यालय का गुरुवार को जिला मुख्यालय बैढन के बिलौंजी में शुभारंभ हुआ है।
सिंगरौली जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बंसमणि प्रसाद वर्मा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्री द्विवेदी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने संगठन की एक जुटता की अपील की।
साथ ही सभी ने 27 जनवरी को महू, इंदौर में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली जय बापू जय भीम में शामिल होने के लिए जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
उक्त अवसर पर रामाशोक शर्मा, रामशिरोमणि शहवाल, मधु शर्मा, रूपेश पांडेय, अशोक शाह, प्रवीण सिंह चौहान, राजू सिंह, अशोक पैगाम, रमाशंकर शुक्ला, रविंद्र द्विवेदी, मनोज दुबे, पंकज पांडेय, राघवेंद्र श्रीवास्तव, सुदामा कुशवाहा, बी एन त्रिपाठी, अनुज शुक्ला, वरुण दुबे, दयानिधि दुबे, अभिलाष सिंह, विपिन तिवारी, अखिलेश पांडेय, मनोज साहू, विपिन तिवारी, मुकेश शर्मा, रामबृज कुशवाहा, अजय सिंह चंदेल डब्बू, सौरभ सिंह, देवेंद्र सिंह, श्यामप्ति सिंह, कमल सिंह, प्रशांत शर्मा, अनुपम पाठक, राणा सिंह सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।