MP News: रीवा (Rewa) संभाग में सिंचाई सुविधाओं की कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने समीक्षा की।
सीतापुर हनुमना सिंचाई परियोजना के तहत एक लाख 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा विकसित की जाएगी। इस परियोजना से मऊगंज और हनुमना के 399 गांवों की 6250 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही गुढ़ के 11 गांवों की 3 हजार हेक्टेयर भूमि के अलावा सीधी, चुरहट, सिहावल, गोपबनास और चितरंगी तहसील के गांवों की जमीनों को भी सिंचाई सुविधा मिलेगी।
आपको बता दें कि कमिश्नर (Commissioner BS Jamod) ने अधिकारियों को सर्वे और भू-अर्जन की कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: धान खरीदी में अनियमितताओं के मामले में कलेक्टर का नोटिस जारी; जाने खबर