NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL के निगाही में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता; जानिए 

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: कोल इंडिया लिमिटेड की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (Miniratna NCL) के निगाही क्षेत्र के 15 से 16 जनवरी 2025 तक दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

 

NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL के निगाही में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता; जानिए 

 

इस प्रतियोगिता में दौड़, ऊँची कूद, पिचर रेस, भाला फ़ेंक इत्यादि जैसे खेलो का आयोजन हुआ। जिनमें कुल 36 खेलो में 25 महिला एवं 231 पुरुषों सहित कुल 256 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 16 जनवरी को आखिरी दिन प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। 

 

NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL के निगाही में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता; जानिए 

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के मिनीरत्न NCL की निगाही परियोजना के परियोजना अधिकारी डॉ सी. पी. सिंह उपस्थित हुए। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत किया। 

 

NCL Singrauli News: मिनीरत्न NCL के निगाही में आयोजित हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता; जानिए 

इस दौरान पुरुष वर्ग में रवि कुमार एवं महिला वर्ग में ममिता सिंह को ओवरआल विजेता के रूप कमें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सभी को समेकित रूप से खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतियोगिता को संपन्न करने के लिए धन्यवाद दिया गया। समापन समारोह के दौरान निगाही क्षेत्र के समस्त विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्य एवं सीएमओएआई प्रतिनिधि के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़िए- Singrauli breaking news: खदान में बेलगाम दौड़ते कोयला ट्रक ने मजदूर को उतारा मौत के घाट; जानिए

Job News: CIL की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों पर निकली भर्ती; जल्दी करें आवेदन 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel
Minimalist Tricolour_page-0001
Copy of Minimalist _page-0001
Copy of Copy of Minimalist Tricolour _page-0001

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV