Singrauli breaking news: कोयला खदान क्षेत्र में बेलगाम दौड़ते कोयला ट्रक की चलेट मे आने से एक मजदूर मौत के घाट उतर गया है।
इस भीषण हादसे से जुड़ा वीडियो वायरल हो हो रहा है, जो मिनीरत्न NCL की दुधिचूआ खदान क्षेत्र का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में घटना स्थल पर भीषण हादसे को अंजाम ट्रक का नंबर UP 64 AT9235 दिख रहा है और एक व्यक्ति रस्ते में गिरा पड़ा और पास में ही एक सायकिल भी क्षतिग्रस्त पड़ी है।
जिसे लेकर सूत्र बताने हैं कि मिनीरत्न NCL की दुधिचूआ खदान में बेलगाम कोयला ट्रक ने शुक्रवार को मजदूर को टक्कर मारी, जिसमें उसकी मौत हो गई।