Bhopal News: 13 वर्षीय बालक की गर्दन झूले के बल में फंसने से मौत; जानें खबर

By
On:
Follow Us

Bhopal News: भोपाल (Bhopal) के एमपी नगर स्थित अर्जुन नगर में 13 वर्षीय बालक अर्जुन इबदे की शुक्रवार रात को मौत हो गई।

घटना के समय उसकी मां बंगलों में काम पर गई हुई थी, और पिता की दो साल पहले एक्सीडेंट में मौत हो चुकी थी। अर्जुन चौथी कक्षा का छात्र था और मां की गैर-मौजूदगी में अपने छोटे भाई मयंक (11) और बहन अंशिका (4) की देखभाल कर रहा था। शुक्रवार रात करीब 8 बजे जब अंशिका रोने लगी, तो अर्जुन ने उसे झूले में लिटा दिया और झूलाने लगा। झूला तेजी से झूलते हुए एक बार वापस बल खुलने पर फिर झूलने लगा, और इसी दौरान अर्जुन की गर्दन झूले के बल में फंस गई। मामा शंकर ने बताया कि खेलते समय झूले के बल में अर्जुन की गर्दन फंसने से उसकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

 

 

 

यह भी पढ़ें-

Bhopal News: 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की एमडी ड्रग्‍स हुई बरामद; जानिए खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News