Singrauli News: आनंद उत्सव कार्यक्रम 2025 आनंद विभाग मप्र शासन द्वारा 14जनवरी से 28जनवरी 2025 तक पंचायत स्तर/नगरीय क्षेत्र के वार्डों में क्लस्टर बना कर किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत बरघाटा बैढ़न के शासकीय माध्यमिक स्कूल प्रांगण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश के निर्देशन एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में आनंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया व स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में कबड्डी, कुर्सी दौड़, रस्साकसी, बोरा दौड़ जैसे खेलो का आयोजन किया गया जिसमे सभी उम्र के लोगो ने भाग लिया। साथ ही छात्र छात्राओं व युवाओं के साथ खो खो, चम्मच दौड़, बोरा दौड़ जैसे खेलो का आयोजन किया गया।
जिसके बाद आनंदक सहयोगी द्वारा उपस्थित प्रशासनिक कर्मचारियों व अतिथियों के साथ एनर्जिक गतिविधि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में राजकुमार विश्वकर्मा जिला समन्वयक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् एवं जिला सम्पर्क व्यक्ति आनंद विभाग, जनप्रतिनिधि, नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी , शिक्षक छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।