MP News: सतना (Satna) में वन विभाग ने चार साल से फरार चल रहे तेंदुए के शातिर शिकारी को रविवार देर रात मंदाकिनी नदी के पास से गिरफ्तार किया है।
मामला 9 दिसंबर 2021 का है, जब ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्रों की एक टीम अनुसुइया आश्रम के जंगल में शोध कार्य के लिए गई थी। वनस्पति विभाग के प्रोफेसर डॉ. रविंद्र सिंह के नेतृत्व में गई 6 सदस्यीय टीम को अनुसुइया बीट के कक्ष क्रमांक पी-17 में झूरी नदी के पास एक मृत तेंदुआ मिला। जांच में पता चला कि शिकारी ने करंट बिछाकर तेंदुए का शिकार किया था।
आपको बता दें कि आरोपी बुक्कू उर्फ भूकूक उर्फ सीताराम केवट को सोमवार को चित्रकूट न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 13 दिन की न्यायिक हिरासत में सतना जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
MP News: दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प; जानें खबर