Maruti Suzuki: मारुति सुजकी की कारों के दाम बढ़ने वाले हैं इसलिए आज ही बुक कराए; जानिए

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki: बदलते दौर के साथ मारुत‍ि सुजुकी ने आपकी कारों के फीचर्स आड़ में काफी बदलाव किए हैं जिससे इसकी कारों का भी क्रेज किसी से कम नहीं है। 

 

 

अगर आप मारुत‍ि सुजुकी की नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा जल्‍दी करें, क्‍योंक‍ि कंपनी जल्‍द ही अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी करने जा रही है। जाहिर है इस वजह से इन कारों की कीमतों पर भी प्रभाव पड़ेगा और इससे आपकी (खरीदारों) जेब भी अछूती नहीं रहेगी।दरअसल, गुरुवार को Maruti Suzuki इंडिया ने कहा है क‍ि कार निर्माण की इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चों में बढ़ोतरी हुई है। 

 

इसकी वजह से Maruti Suzuki आगामी 1 फरवरी से अपने कई मॉडलों की कारों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है।

 

हालांक‍ि मारुत‍ि सुजुकी ने ये भी कहा क‍ि वह इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्चों में हुई वृद्धि का पूरा बोझ कारों के खरीदारों पर नहीं डाल रही। लेक‍िन इसके बाद भी इसका कुछ असर तो मार्केट पर जरूर होगा ही।

 

जानिए, कार की क‍िन मॉडल्‍स की कीमतें बढ़ रही ?

  • मारुत‍ि सुजुकी की कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

  • प्रीमियम मॉडल इनविक्टो की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

  • सबसे ज्‍यादा पसंद क‍िए जाने वाले मॉडल वैगन-आर की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी

  • स्विफ्ट की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी दर्जl की जा सकती है

  • एसयूवी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा में क्रमशः 20,000 रुपये और 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

एंट्री लेवल की छोटी कारों के दामों पर क्या प्रभाव?; जानिए

मारुत‍ि सुजुकी द्वारा जो जानकारी दी गई उसके मुताब‍िक ऑल्टो K10 की कीमत में 19,500 रुपये तक और एस-प्रेसो की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। प्रीमियम सेग्‍मेंट में कॉम्पैक्ट मॉडल बलेनो की कीमत 9,000 रुपये तक, कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स की कीमत 5,500 रुपये तक और कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में करीब 4 फीसदी का इजाफा क‍िया है। तो अगर आप अपने ल‍िए मारुत‍ि सुजुकी की कोई कार बुक करने की सोच रहे हैं तो 1 फरवरी से पहले कर लें। वरना आपको अपनी नई कार के ल‍िए र‍िवाइज हुई कीमत चुकानी होगी।

 

ये भी पढ़िए- auto expo 2025: भारत की पहली सोलर कार हो गई लांच; जानिए  

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV