Singrauli News: सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के जंगल में एक अनियंत्रित SUV वाहन के पेड़ से टकराने का दर्दनाक हादसा हो गया।
इस हादसे में चार लोगों को चोटे लगी और एक की मौत हो गई। इस घटना में चार लोगों को चोट आई है। मौके पर सबसे पहले पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी को सुरक्षित ढंग से दुर्घटनाग्रस्त SUV से बाहर निकल कर अस्पताल भेजवाया और पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। वहीं, इलाज के दौरान घायल दशरथ गुप्ता की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दशरथ गुप्ता नागपुर से जब वापस सिंगरौली आ रहे थे तो सरई में कटरा जंगल के पास पहुंचते ही अचानक SUV अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।