MahaKumbh 2025: हादसा कैसे हुआ? भीड़ अनकंट्रोल क्यों हो गई? ये सवाल CM योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से पूछा।
दरअसल, महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद चौथे दिन यानी शनिवार को CM योगी प्रयागराज पहुंचे थे। यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ महाकुंभ के घटनास्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मेला अधिकारी विजय किरण से सवाल पूंछे जाने के बाद मेला अधिकारी ने जवाब में CM को बताया कि भीड़ किस तरफ से आई और भगदड़ कैसे मची? इसके बाद रेस्क्यू कब और कैसे शुरू किया?
इस दौरान CM योगी ने अधिकारियों को महाकुंभ में आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कोताही न बरतने देने का भी निर्देश दिया।