NCL Singrauli News: मेजबान NCL ने CCL को हराकर जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25; जानिए

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli News: भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दुधिचूआ परियोजना में कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 का शनिवार को समापन हुआ। 

NCL Singrauli News: मेजबान NCL ने CCL को हराकर जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25; जानिए

 

28 जनवरी से 1 फरवरी, 2025 तक लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली गयी प्रतियोगिता में एनसीएल की हॉकी टीम ने बाजी मारी है। प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक फाइनल मुक़ाबला एनसीएल व सीसीएल के बीच हुआ। समापन समारोह के दौरान एनसीएल सीएमडी बी. साईराम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। साथ ही एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक, कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड सदस्य टिकेश्वर सिंह राठौर, पी एस पांडे, एनसीएल जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि एस के सिंह एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दूधिचुआ) विनोद कुमार सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक) प्रमोद कुमार सिन्हा, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेम्बर्स, परियोजना से विभागाध्यक्षगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं अन्य उपस्थित रहे।

 

NCL Singrauli News: मेजबान NCL ने CCL को हराकर जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25; जानिए

 

NCL Singrauli News: मेजबान NCL ने CCL को हराकर जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25; जानिए

 

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में एनसीएल के सीएमडी बी. साईराम ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और हॉकी को चुस्ती, फुर्ती व कौशल का प्रतीक बताते हुए इसकी खेल भावना को सराहा। उन्होंने हॉकी के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए इसे स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा खेल बताया, जो राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करता है।

 

NCL Singrauli News: मेजबान NCL ने CCL को हराकर जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25; जानिए

कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, एसईसीएल, डबल्यूसीएल, बीसीसीएल, सीसीएल, ईसीएल सहित सिंगरेनी स्थित एससीसीएल की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 15 मैच खेले गए जिसमें सभी टीमों से कुल 144 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

NCL Singrauli News: मेजबान NCL ने CCL को हराकर जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25; जानिए

NCL Singrauli News: मेजबान NCL ने CCL को हराकर जीता कोल इंडिया अंतर कंपनी हॉकी प्रतियोगिता 2024-25; जानिए

प्रतियोगिता में सीसीएल के तुरा को मैन ऑफ द मैच, सीसीएल के नरेश कुमार को बेस्ट गोलकीपर, एनसीएल के रोशन डुंग को मिड फिल्टर, एनसीएल के अमित निनौरिया को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।  

ये भी पढ़िए- Singrauli News: महाप्रबंधक जयंत क्षेत्र ने अपने कर्मियों के लिए आयोजित की परिवार परामर्श एवं संगोष्ठी; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News