MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में सोमवार को तीसरा शाही स्नान जारी है और ये महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान भी है। ऐसे में इस पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं विदेशियों का भी तांता लगा हुआ है।
प्रयागराज में महाकुंभ में तीसरे शाही स्नान की शुरुआत अखाड़ों से हुई। इस दौरान नागा संन्यासी त्रिशूल और तलवारें लहराते संगम पहुंचे। किन्नर अखाड़े ने स्नान के दौरान तो बाकायदा शंखनाद भी किया गया। मौके पर आस्था और भक्ति का अद्भुत नजारा बना हुआ है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं जिनसे आप महाकुंभ में तीसरे शाही स्नान के अद्भुत नजरों का लुत्फ घर बैठे भी ले सकते हैं।
महाकुंभ में संगम पर जारी शाही स्नान और आसपास के पूरा मेला क्षेत्र में ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।
इसके अलावा महाकुंभ मेला क्षेत्र में बड़ी संख्या में सुरक्षाबल भी चप्पे चप्पे पर तैनात हैं। घुड़सवार पुलिस भी तट पर गश्त कर रही है। संगम तट पर पेट्रोलिंग नावें, गोताखोर भी तैनात हैं।