MP News: अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, मझौली की टीम रही विजेता; जानें खबर

By
On:
Follow Us

MP News: सिंगरौली जिले (Singrauli) के बरगवां तहसील अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा मझौली गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।  

दरअसल, मंगलवार से गुरुवार तक आयोजित इस टूर्नामेंट में गोंडबहेरा उज्जैनी ईस्ट परियोजना के समीपवर्ती गांवों के आठ टीमों के कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। सीमित 15 ओवर के फाइनल मैच में कुंडा टीम द्वारा बनाये गए 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मझौली की टीम ने इसे महज 11 ओवर में पूरा कर लिया और चार विकेट से विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इससे पहले रोमांचक मुकाबले में उज्जैनी को हराकर कुंडा की टीम ने और पचौर की टीम को मझौली की टीम ने शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

आपको बता दें कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के तरफ से टूर्नामेंट में शामिल टीम के सभी प्रतिभागियों को जर्सी सेट के साथ स्मृति चिन्ह देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया जबकि विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ़ द मैच का खिताब मझौली टीम के खिलाड़ी पराशर वैश्य को, सबसे ज्यादा विकेट पाने के लिए लोवेश वैश्य को और सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए पराशर वैश्य को पुरस्कृत किया गया।

उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के सहयोग से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में मझौली, मनिहारी, कुंडा, तीनगुड़ी, उज्जैनी, देवरा, तलवा और पचौर गांवों की आठ टीमों के ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस मौके पर स्थानीय विधायक डॉ राजेंद्र मेश्राम, पचौर के सरपंच मुन्नी लाल रावत, उज्जैनी के सरपंच शंकर प्रसाद प्रजापति, देवरा के सरपंच आशीष सिंह चंदेल, जोबगढ़ के सरपंच वरुण सिंह, पचौर के उपसरपंच अशोक द्विवेदी, के अलावा कमल किशोर गुप्ता, अशोक वैश्य, सियम सिंह, दिलदार प्रसाद वैश्य, भोला वैश्य, राजेश वैश्य, गणेश वैश्य, लखन वैश्य, जयपन यादव, धर्मेन्द्र जायसवाल, उग्रसेन, अनन्त सिंह वैश्य जैसे प्रमुख ग्रामीण मौजूद रहे।

MP News: अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, मझौली की टीम रही विजेता; जानें खबर

इस मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक डॉ राजेंद्र मेश्राम ने कहा कि, अदाणी फाउंडेशन द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत प्रशंसनीय काम किया जा रहा है।” जबकि अदाणी ग्रुप की ओर से साइट हेड कटला सुधीर ने बताया कि, ” अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, आजीविका और सामाजिक सहभागिता कार्यक्रमों जैसे विभिन्न विषयगत क्षेत्रों में कई पहल किया जा रहा है जो आगे भी जारी रहेगा।” स्थानीय ग्रामीण मानते हैं कि क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना एक सराहनीय प्रयास है और इससे स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। यहां भी ऐसे खिलाड़ी उभर कर सामने आ सकते हैं जो अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं, बस जरूरत है इन्हें प्रोत्साहित करने की। अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) के अनुसार, अगर सुदूर गांव के इन युवा खिलाड़ियों को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जाए तो इस क्षेत्र से अच्छे- अच्छे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें-

Accident News: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर; जानें खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News