Singrauli News: सिंगरौली जिले (Singrauli) के बैढन थानांतर्गत सासन में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ।
ये हादसा बैढन थानांतर्गत सासन पुलिस चौकी के रेलवे गेट नंबर 3 पेट्रोल पंप के सामने हुआ। इस हादसे में एक बेलगाम ट्रैक्टर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक चालक श्याम बिहारी केवट 40 वर्ष निवासी बीजपुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे एक व्यक्ति अन्नु की स्थिति है नाजुक बताई जा रही है।
वहीं, घटना स्थल पर एकत्र हुए पीड़ित परिजनों का गुस्सा जब फूट पड़ा तो सड़क पर ही शव रखकर कर विरोध करने लगे।
इस दौरान ये मांग कर रहे थे कि पुलिस (Police) ट्रैक्टर चालक को पुलिस गिरफ्तार करे एवं मृतक के बच्चों को सरकार दे सहायता राशि दिलाई जाए। मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात रहा।
यह भी पढ़ें-
Accident News: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर; जानें खबर