Miniratna NCL: Ncl में 19वीं कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की हुई बैठक; जानिए खबर  

By
Last updated:
Follow Us

Miniratna NCL: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Miniratna Ncl) में गुरुवार को मुख्यालय में 19वीं कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय सुरक्षा समिति (Joint Consultative Committee) की बैठक का आयोजन हुआ। 

बैठक में प्रबंधन प्रतिनिधियों, संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी), सीएमओएआई और कंपनी सुरक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक, सीएमडी एनसीएल, बी. साईराम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई व एनसीएल जेसीसी श्रमिक संघ सदस्य बीएमएस से श्यामधर दुबे ने बैठक की अध्यक्षता की। द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में मनीष कुमार, निदेशक (कार्मिक), रजनीश नारायण, निदेशक (वित्त), जितेंद्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/संचालन), मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, एचएमएस से अशोक पांडे, सेफ्टी बोर्ड मेंबर्स मोहम्मद जिन्ना, एसडी तिवारी, राकेश कुमार पांडेय, इंद्रेश कुमार, नरेंद्र कुमार, राम प्रकाश मौर्या, विनय राय, तबरेज अहमद, सीएमओएआई महासचिव सर्वेश सिंह, एनसीएल की सभी परियोजनाओ व इकाइयों के महाप्रबंधकगण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं अन्य भी शामिल हुए।

 

आपको बता दें कि मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) अपने खनिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न नवाचारी पहलों को अमल में ला रही है, जिसमें रोको-टोको अभियान, सुरक्षा वार्ता, प्रशिक्षण, बैक शिफ्ट निरीक्षण, सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट और IGoT प्लेटफॉर्म का उपयोग आदि शामिल हैं।

साथ ही मोबाइल लॉकर सुविधा, ऑडियो क्लिप्स द्वारा जागरूकता, सेफ्टी माइन्स प्लान का पूर्णअनुपालन, और चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों, पारिवारिक परामर्श संगोष्ठी का नियमित आयोजन जैसी लागू की गई पहलों का बैठक में विस्तृत ब्योरा रखा गया।

मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) में आगामी 8 फरवरी को डीजीएमएस के तत्वाधान में वार्षिक सुरक्षा सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह अमलोरी क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें डीजीएमस के वरिष्ठ अधिकारीगण व मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna NCL) समेत सिंगरौली (Singrauli) परीक्षेत्र की विभिन्न कोयला खनन कंपनियां भाग लेंगी।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें-

Miniratna NCL: टीबी मुक्त भारत अभियान एवं 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत हुआ शिविर का आयोजन; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News