Lalitpur-Singrauli rail project: ललितपुर-सिंगरौली परियोजना के प्रभावित युवकों के रोजगार की मांग सांसद ने रेल मंत्री से की; जानिए

By
On:
Follow Us

Lalitpur-Singrauli rail project: नई दिल्ली स्थित रेल भवन में माननीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से भेंट कर ललितपुर- सिंगरौली परियोजना (Lalitpur-Singrauli project) में प्रभावित युवकों को रोजगार (employment) प्रदान करने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई!

भदौरा में ओवरब्रिज निर्माण, सरई व गजरा बहरा में ओवर ब्रिज निर्माण, भदौरा हाल्ट स्टेशन को रेलवे स्टेशन के रूप में स्वीकृति प्रदान करने, कटनी- चोपन रेल मार्ग दोहरीकरण के भाग ब्यौहारी से जोवा के परिवर्तित रेल पथ का निर्माण शीघ्र कराने, निवास में शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव करने, भरसेंडी में जबलपुर इंटरसिटी का ठहराव करने, विजयसोता रेलवे स्टेशन पर सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्सप्रेस तथा सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का ठहराव करने, सिंगरौली- निजामुद्दीन व सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस को नियमित करने, सिंगरौली- बनारस इंटरसिटी का नियमित संचालन करने एवं एक और नई सुपरफास्ट ट्रेन स्वीकृत करने, सिंगरौली से भोपाल के लिए नई वंदे भारत की स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में चर्चा की!

माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर सभी विषयों के तकनीकी पहलुओं को समझा और शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देश दिए!

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें-

Lalitpur singrauli rail line: ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना में किस जिले से कितनों को नौकरी मिली?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News