MP News: जबलपुर (Jabalpur) से करीब 40 किलोमीटर दूर शुक्रवार की दोपहर एक कार अचानक आग लगी।
घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे की है, जब तीन लोग दमोह से जबलपुर (Jabalpur) की ओर जा रहे थे। जैसे ही कार कटंगी थाना क्षेत्र के प्रज्ञाधाम के पास पहुंची, अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार को सड़क किनारे रोका और देखा कि इंजन के पास से धुआं उठ रहा है। उन्होंने तत्काल मरीज को कार से बाहर निकाला, इतने देर में आग विकराल रूप ले चुकी थी।
आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही कटंगी से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
यह भी पढ़ें-
Rewa News: कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजीनियर के यहां सीजीएसटी की रेड, 16 घंटे चली रेड; जानिए खबर