Viral Video: स्टेज पर डांस करती एक युवती अचानक वहीं पर गिर गई। वह युवती स्टेज पर ही मुंह के बल जैसे गिरी, इस पूरे घटना क्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि स्टेज पर गिरते ही युवती की मौत हो गई, क्योंकि उसे स्टेज पर डांस करते करते ही हार्ट अटैक आ गया था। रविवार को ये वीडियोसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के दृश्य को जिसने भी देखा उसका दिल दहल उठा।
जानकारी के मुताबिक, इस वायरल वीडियो में स्टेज पर डांस करते-करते अचानक गिरने वाली युवती अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी, तभी उसके साथ ये घटना हुई।
वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि विदिशा में एक करीब 23 वर्षीय परिणीता नाम की युवती शादी समारोह में संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी।
ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे के दौरान की बताई जा रही है और इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि करीब 23 वर्षीय परिणीता नाम की युवती मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही है। इसी दौरान ‘लहरा के बलखा के..’ गाना बजता है। युवती इस गाने पर डांस स्टेप करती है। तभी अचानक खड़े-खड़े ही मुंह के बल मंच पर गिर जाती है। आशंका है कि डांस करते समय ही उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी स्टेज पर ही गिरकर मौत हो गई।