MahaKumbh 2025: प्रयागराजमहाकुंभ में रोज उमड़ रही श्रद्धालुओं की भयंकर भीड़ से रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और ट्रैफिक ओवरफ्लो हो रहा है। मेला प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी से 9 फरवरी तक महाकुंभ में कुल 43.57 करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं।
वहीं, महाकुंभ मेला में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन लगातार उमड़ती भीड़ का फ्लो इतना अधिक है कि न सिर्फ प्रयागराज बल्कि बाहर की ओर वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ, कानपुर, रीवा, चित्रकूट से प्रयागराज पहुंचने वाले प्रत्येक मार्ग भी पूरी तरह से ओवर फ्लो हो गए हैं जिनमें वाहनों का लंबा जाम लगा है और वाहनों में लोग फंसे रहकर परेशान होने को मजबूर हैं। हालांकि, ओवरफ्लो ट्रैफिक की समस्या सिर्फ महाकुंभ, प्रयागराज शहर और शहर में बाहर से आने वाले मार्गों तक सीमित नहीं है।
हालत ये है कि रविवार को दिनभर रीवा से प्रयागराजमहाकुंभ जाने वाले मार्ग पर 25 किमी तक लंबा जाम लगा रहा। इस जाम में फंसने वाले वाहनों की संख्या डेढ़ लाख के आसपास है। बताया ये भी जा रहा है कि चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 10 किमी लंबा जाम लगा है।
रविवार को लगातार पांचवें दिन शहरवासी व श्रद्धालु भीषण जाम से कराहते रहे। हालात यह रहे कि चौतरफा जाम से शहर में त्राहिमाम रहा तो जनपदीय इंट्री प्वाइंटों पर भी भीषण जाम लगा। मुख्य मार्ग चोक होने पर शहरों में गलियां भी पट गईं तो सीमा पर फंसे श्रद्धालुओं के भी पसीने छूट गए। यहां ग्रामीण इलाकों में सुबह से रात तक 10-10 किमी तक एक के पीछे एक वाहन लगे रहे।
प्रयागराज जंक्शन पर महाकुंभ की भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।