Bollywood News: 9 फरवरी 2025 को मेकर्स ने छावा (Chhava) का एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है।
सैकनिल्क के मुताबिक, छावा ने एक दिन के अंदर अभी तक 81991 टिकटें (खबर लिखे जाने तक) बेच दी हैं। इतनी टिकट बेचकर छावा के खाते में 2.35 करोड़ रुपये के करीब आ गए हैं।
आपको बता दें कि 14 फरवरी को सिनेमाघरों में उतर रही छावा (Chhava) को देखने के लिए पहले ही लोगों ने टिकट्स बुक कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें-
Viral Video: लाइव कॉन्सर्ट में गायक उदित नारायण ने महिला फैंस को चूमते नजर आये; जानिए