Singrauli News: मृतकों के परिजनों से मिलकर प्रभारी मंत्री बोलीं, मुझे मुख्यमंत्री जी ने आपके पास भेजा; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले की प्रभारी मंत्री संपतिया उईके जो कि प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री हैं वह रविवार को सिंगरौली जिले में कोल वाहन की चपेट में आने से मृत हुए दोनों लोगों के परिजन से मिलने से पहुंची।

Singrauli News: मृतकों के परिजनों से मिलकर प्रभारी मंत्री बोलीं, मुझे मुख्यमंत्री जी ने आपके पास भेजा; जानिए

दरअसल, सिंगरौली जिले की अमिलिया घाटी में कोयला परिवहन कर रहे हाइवा वाहन की चपेट में आने से राम सागर प्रजापति एवं रामलल्लू यादव की दुखद दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी मृतको के परिवारजनों से मुलाकात कर प्रभारी मंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन आपके साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने मुझे आप के पास भेजा है।

 

ग्राम सुहीरा निवासी राम सागर प्रजापति एवं रामलल्लू यादव की अमिलिया घाटी में घटित दुखद दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही सिंगरौली जिले की पालक मंत्री मृतकों के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी।

 

वही प्रभारी मंत्री ने मृतक रामसागर प्रजापति के पत्नी को 2 लाख का चेक एवं 4 लाख रुपए का अनुदान राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा परिवार के एक सदस्य को संबंधित कंपनी में नौकरी दिए जाने के साथ साथ संबंधित मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने का आश्वासन दिया गया। इसी तरह से मृतक राम लल्लू यादव निवासी अमिलिया के परिजनों से मिलकर दो लाख का चेक एवं चार लाख राशि अनुदान स्वीकृत राशि का प्रमाण पत्र सौपा गया एवं परिवार के एक व्यक्ति को संबंधित कंपनी में रोजगार दिए जाने का आश्वासन दिया गया। 

 

Singrauli News: मृतकों के परिजनों से मिलकर प्रभारी मंत्री बोलीं, मुझे मुख्यमंत्री जी ने आपके पास भेजा; जानिए

प्रभारी मंत्री ने मृतक के पत्नी को गले लगाकर ढाढस बधाया साथ ही मृतकों के बच्चे एवं बच्चियों को भी अपना स्नेह देते हुए आगे पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उनके पढ़ाई का खर्च शासन प्रदान करेगा ।

 तत्पश्चात गजरा बहरा निवासी मृतक दधीबल सिंह पिता तिलकधारी सिंह जिनकी मृत्यु ट्रेन से हो गई थी उनके परिजनों से भी मिलकर ₹100000 का अनुदान स्वीकृत कर चेक प्रदान किया गया तथा परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण राज्य मंत्री राधा सिंह सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला,विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह ,जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष प्रमिला वर्मा, अपर कलेक्टर पीके सेन गुप्ता ,एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ,एसडीएम अखिलेश सिंह ,सृजन वर्मा ,राजेश शुक्ला, सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जनमानस उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: कोयला वाहन ने खेला मौत का तांडव तो आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंकी महान एनर्जिन की बसें, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News