Singrauli News: सिंगरौली जिले में सड़क हादसों का कहर लगातार जारी है। रविवार देर शाम जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि इसी हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हो गए। यह घटना मोरवा थाना क्षेत्र के जायसवाल मोड़ के पास घटी।
जानकारी के मुताबिक, रविवार को सिंगरौली जिले के मोरवा के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचकर ऑटो से वापस जा रहे लोग तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर का शिकार हो गए। दअरसल, ऑटो क्रमांक MP 66ZE 5650 में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग मोरवा से ग्राम बिरकुनिया जा रहे थे, इसी दौरान रात करीब 8.30 पर जायसवाल मोड़ के आगे पीपरखड़ ईंट भट्टे के पास जैसे ही ऑटो चालक ने सवारी को उतारने के लिए ऑटो को रोका तो उल्टे साइड से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर UP 64AY 4218 ने सीधे ऑटो में टक्कर दे मारी।
इस हादसे में ऑटो पलट गई और इसमें बैठे 55 वर्षीय गिरिजा प्रसाद वैश्य पिता संतलाल वैश्य निवासी ग्राम बिरकुनिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं ऑटो में सवार गणेशिया देवी वैश्य समेत रामकली देवी वैश्य एवं एक अन्य महिला घायल हो गई। हादसे के बाद वहां घायलों की चीख पुकार मच गई। इस दौरान स्विफ्ट डिजायर चालक वाहन छोड़ घटना स्थल से फरार हो गया। मौके पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया। वही मोरवा पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी।