Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब जरूरतमंदों को पाँच रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही दीनदयाल रसोई जयंत (Deendayal kitchen Jayant) में मटन बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
सोमवार को सिंगरौली जिले (Singrauli) के जयंत इलाके में स्थित दीनदयाल रसोई (Deendayal kitchen Jayant) में मटन पार्टी चल रही थी जिसकी सूचना बजरंग दल को लगी और बजरंग दल हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। बजरंग दल ने इसकी शिकायत कलेक्टर सहित नगर पालिक निगम कमिश्रर के पास दर्ज करायी जिसपर उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया गया और मामला शांत हुआ।
इस संबंध में हिन्दू जागरण मंच के युवा जिला संयोजक सुजीत वर्मा ने बताया कि उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि जयंत नये बस स्टैण्ड में संचालित दीनदयाल रसोई (Deendayal kitchen Jayant) में मटन बनाने की शिकायत मिली थी। जब वहां जाकर देखा गया तो वास्तविकता में वहां पर मटन बन रहा था।
उन्होने कहा कि पंड़ित दीनदयाल के नाम से संचालित रसोई में शाकाहारी भोजन बनता है तथा गरीब व जरूरतमंदों को खिलाया जाता है ऐसे में यदि शाकाहारी रसोई में मटन चिकन पकता है तो इससे वहां भोजन करने वालों की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी। उन्होने कहा कि इसकी शिकायत उनके द्वारा कलेक्टर पुलिस अधीक्षक तथा नगर निगम कमिश्रर के पास दर्ज करायी गयी है। यदि समय रहते कार्यवाही नहीं होती तो वह आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें-