Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL के अमलोरी परियोजना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूर चपेट में आ गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मिनीरत्न NCL के अमलोरी परियोजना क्षेत्र में महुआ मोड नाम की जगह पर बड़े ही गहरे नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें करीब दस फिट ऊंची दीवार जैसा खड़ा किया गया और उसमें लगाई गई शटरिंग को निकालने का कार्य मंगलवार की शाम जब मजदूर कर रहे थे तो शटरिंग खोलने के लिए अन्दर की तरफ दो मजदूर घुसे और उसी दौरान अचानक शटरिंग ढह गई जिससे शटरिंग और मिट्टी के ढेर में दोनों मजदूर दब गए।
बताया जा रहा है कि अमलोरी परियोजना क्षेत्र में महुआ मोड में निर्माणाधीन नाले की शटरिंग ढहने की ये घटना शाम 5 बजे के कुछ समय पहले की है और जब लोगों को इस हादसे का पता चला तो फिर शाम करीब 5 बजे से शटरिंग में फंसे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू शुरू किया गया।