Singrauli Breaking News: मिनीरत्न NCL ki अमलोरी में निर्माणाधीन नाले की शटरिंग में दबे दो मजदूर, निकलने रेस्क्यू जारी; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli Breaking News: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL के अमलोरी परियोजना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मजदूर चपेट में आ गए।

Singrauli Breaking News: मिनीरत्न NCL ki अमलोरी में निर्माणाधीन नाले की शटरिंग में दबे दो मजदूर, निकलने रेस्क्यू जारी; जानिए

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मिनीरत्न NCL के अमलोरी परियोजना क्षेत्र में महुआ मोड नाम की जगह पर बड़े ही गहरे नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें करीब दस फिट ऊंची दीवार जैसा खड़ा किया गया और उसमें लगाई गई शटरिंग को निकालने का कार्य मंगलवार की शाम जब मजदूर कर रहे थे तो शटरिंग खोलने के लिए अन्दर की तरफ दो मजदूर घुसे और उसी दौरान अचानक शटरिंग ढह गई जिससे शटरिंग और मिट्टी के ढेर में दोनों मजदूर दब गए। 

 

बताया जा रहा है कि अमलोरी परियोजना क्षेत्र में महुआ मोड में निर्माणाधीन नाले की शटरिंग ढहने की ये घटना शाम 5 बजे के कुछ समय पहले की है और जब लोगों को इस हादसे का पता चला तो फिर शाम करीब 5 बजे से शटरिंग में फंसे मजदूरों को निकालने का रेस्क्यू शुरू किया गया।

 

 

जानकारी के मुताबिक, अमलोरी परियोजना क्षेत्र में महुआ मोड में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, सिंगरौली SP, SDM, CSP, GM अमलोरी, CISF कमांडेंट लेकर जिला प्रशासन, पुलिस, अमलोरी, CISF का पूरा अमला भी मौके पर मौजूद है। सामने आई अपडेट्स के मुताबिक, शाम 5 बजे से शुरू हुआ रेस्क्यू रात 8 बजे के बाद भी जारी रहा।

ये भी पढ़िए- Singrauli breaking News: सिंगरौली में फिर बेलगाम हाइवा ने ली एक और जान; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV