Ncl Singrauli: एनसीएल निदेशक ने संविदा कर्मियों हेतु कल्याण सुविधाओं का लिया जायजा; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

Ncl Singrauli: मंगलवार को मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार एवं निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेंद्र मलिक ने दूधिचुआ परियोजना का दौरा किया। 

दअरसल, इस दौरान उन्होंने प्राइवेट सुरक्षा कैंपस और संविदाकर्मियों के कैम्प का भ्रमण कर कल्याण सुविधाओं का जायजा लिया और संविदा कर्मियों से सीधे संवाद कर उनकी जरूरतों से रूबरू हुए। इस दौरान निदेशक द्वय के द्वारा संविदाकर्मियों के लिए उपलब्ध कल्याण सुविधाओं यथा स्वच्छता,पेयजल चिकित्सकीय सुविधा, जलपान व्यवस्था, आवास व अन्य कल्याण सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

आपको बता दें कि अपने दौरे के दौरान मनीष कुमार एवं जितेंद्र मलिक ने मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) संविदा कर्मियों को प्रदान किए जा रहे कल्याण सुविधाओं को और बेहतर करने हेतु परियोजना प्रबंधन को निर्देशित किए।

साथ ही उन्होंने देश की ऊर्जा संरक्षा में मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) द्वारा दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान को संविदा सहित सभी कर्मियों के कड़ी मेहनत का प्रतिफल बताया।

इस अवसर पर दूधिचुआ परियोजना के महाप्रबंधक विनोद कुमार सिंह, परियोजना एवं मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारीगण एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें-

NCL Singrauli News: मोरवा पुनर्स्थापन प्रक्रिया को लेकर मिनीरत्न NCL ने उठाया ये बड़ा कदम; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News