Singrauli News: सिंगरौली में खनिज विभाग के अमले पर रेत माफिया का हमला; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली जिले में खनिज विभाग के अमले पर रेत माफिया के द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है।

 

जानकारी के मुताबिक, हमलावर रेत माफिया के लोगों ने खनिज टीम के साथ मारपीट की, गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फिर भाग निकले। इस बीच मौके से भागते वक्त रेत माफिया के लोग अपनी गाड़ियां मौके से नहीं ले जा सकें। ये भी जानकारी सामने आई है कि रेट माफिया का दुस्साहस खुटार पुलिस चौकी के सामने किया गया। जिससे ये पूरा मामला चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि सिंगरौली जिले में खनिज विभाग के अमले रेत माफिया के द्वारा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हमला किया गया। करीब 3 बजे बैढ़न थाने की खुटार चौकी के सामने की है।

इस घटनाक्रम को लेकर ये बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे सूचना मिली कि देवसर इलाके में हाइवा से अवैध रेत ले जाई जा रही है। जिससे खनिज टीम बरगवां पहुंची। वहां हाइवा को रोककर जब दस्तावेज मांगे लेकिन ड्राइवर के पास वैध कागज नहीं थे। ऐसे में टीम जब दस्तावेज के अभाव में पकडे फये हाइवा को लेकर बैढ़न थाने की तरफ जा रही थी, तभी चार-पांच गाड़ियों में कुछ बदमाश पीछे आने लगे। खुटार चौकी के सामने उन्होंने हमारी गाड़ियों को घेर लिया। इसके बाद हमला कर दिया।

शासकीय काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रारंभिक पड़ताल में हमलावरों की एक गाड़ी देवसर के अमितेश द्विवेदी और दूसरी अंबुज पाठक से संबंधित पाई गई है। इसी आधार पर आगे की जांच जारी है। साथ ही मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे थे।

ये भी पढ़िए- Singrauli News: सिंगरौली जिले के इन 5 ग्रामों की भूमियों के नामांतरण और नवीन निर्माण आदि पर कलेक्टर ने लगाई रोक; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News