Singrauli breaking News: सिंगरौली जिले (Singrauli) में बैढ़न (Waidhan) से सरई जा रही प्रिया ट्रैवल्स की बस का भीषण हादसा (Bus Accident) हो गया है।
ये भीषण हादसा सोमवार को हुआ। जानकारी अनुसार, यात्रियों से भरी प्रिया बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर एक घर में जा घुसी। जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर हुई मौत, बस में सवार कई यात्री के भी घायल होने की सूचना है। घटनास्थल पर भारी भीड़ उमड़ी है और सरई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है ।
बताया जा रहा है कि सरई में ये हादसा (Accident) रेलवे फाटक के पास हुआ ।
यह भी पढ़ें-
Road Accident: दो बाइकों में भिड़ंत, बाइक सवार महिला को गंभीर चोट; जानिए खबर