Ncl Singrauli: मिनीरत्न एनसीएल (Miniratna Ncl) द्वारा सीएसआर के तहत स्थानीय क्षेत्र के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देशय से ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी कड़ी में गत रविवार को एनसीएल की निगाही परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत वार्ड क्रमांक 23 में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर के दौरान निगाही परियोजना से चिकित्सकों की टीम के द्वारा उपस्थित लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं मधुमेय हेतु रक्त जाँच एवं रक्तचाप परीक्षण किया गया। साथ ही नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया।
गौरतलब है कि एनसीएल (Miniratna Ncl) सीएसआर के तहत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु समय-समय पर ऐसे अनेक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है।
इस शिविर में उपस्थित लोगों को टीबी संबंधित लक्षणों के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर कुल 175 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
यह भी पढ़ें-
NCL Singrauli News: मोरवा पुनर्स्थापन प्रक्रिया को लेकर मिनीरत्न NCL ने उठाया ये बड़ा कदम; जानिए