Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) सरई तहसील अन्तर्गत धिरौली एवं सुलियरी परियोजना के आसपास के गांवों की महिलाओं को उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की तरफ से सम्मानित किया गया।
सुलियरी गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में धिरौली, फाटपानी, अमरइखोह, भलैया टोला एवं बजौड़ी गांवों की महिला पशुपालकों एवं स्वयं सहायता समूहों के कार्यकर्ताओं सहित लगभग 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मटका फोड़, सुई धागा दौड़ एवं म्यूजिकल चेयर जैसे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य न सिर्फ महिलाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना था, बल्कि विविध गावों की विविध क्षेत्र की महिलाओं को एक साथ मिलाना था जिससे अपने सर्जनात्मक विचारों का आदान-प्रदान भी कर पाए।
उल्लेखनीय है कि आज के समय में महिलाएं देश और समाज दोनों के निर्माण में बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं।
वो आज घर से बाहर निकलकर अपने हुनर को लोगों के सामने पेश कर रही हैं और समाज में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर रही हैं। इस मौके पर भलैया टोला गांव की सोनकली बैगा ने कहा कि, “अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से वह अपने परिवार के लिए आर्थिक योगदान दे पाती हैं जिससे उनका जीवन पहले से काफी बेहतर हुआ है।” जबकि बजौड़ी गांव की रहनेवाली सोन कुमारी साकेत ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) की मदद से उन्होंने निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण ली और आज अपने घर का खर्च उठाने में सक्षम हैं।” गौरतलब है कि अब तक 140 महिलाओं एवं किशोरियों को हुनरमंद बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से स्वरोजगार दर्जी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं बासी बेरदहा, अमरईखोह, बजौड़ी, धिरौली एवं झलरी गांवों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गौ समृद्धि परियोजना के तहत चल रही गतिविधियों में महिला पशुपालकों और प्रगतिशील किसानों में जागरूकता एवं रुचि देखी जा रही है। इस मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा पशुधन की देखभाल के लिए 52 महिला पशुपालकों को निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा सेट वितरित किया गया। गौरतलब है कि अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा पशुपालकों की खुशहाली के लिए गौ समृद्धि परियोजना अंतर्गत बाएफ संस्था के साथ मिलकर धिरौली गांव में पशुधन विकास केन्द्र की स्थापना की गयी है जिससे सिंगरौली जिले (Singrauli) के 14 गांवों के हजारों पशुपालक लाभान्वित होंगे। चयनयित गांवों में धिरौली, फाटपानी, भलैया टोला, खनुआ खास, खनुआ नया, जत्था टोला, झलरी, आमडांड, अमरई खोह, बजौड़ी, सिरसवाह, मझौलीपाठ, बेलवार एवं डोंगरी शामिल है। इस कार्यक्रम में अदाणी ग्रुप के तरफ से चीफ ऑफ क्लस्टर बच्चा प्रसाद, क्लस्टर एचआर प्रमुख विकास सिंह, मुनीश सूद, विनोद सिंह, कीर्ति निधि वर्मा एवं रिटायर्ड कर्नल गुनमीत सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर महिलाओं के समर्पण, उपलब्धियों और कामयाबी के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। अदाणी फाउंडेशन (Adani Foundation) द्वारा पड़ोस के गांवों में उद्यमशीलता कौशल विकसित करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम चलाया जा रहे हैं। परियोजना क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामुदायिक विकास जैसे मुद्दों पर लगातार काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-
Adani Foundation: सिंगरौली में अदाणी की ‘एकलव्य’ योजना से छात्रों के हौसले बुलंद; जानिए