Mauganj News: मऊगंज (Mauganj) में पुलिस ने होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला।
नईगढ़ी थाना क्षेत्र के लालगंज मोड से शुरू हुआ फ्लैग मार्च किला परिसर और मुख्य बाजार से होते हुए गढ़ तिराहा पहुंचा। इसके बाद भलुहा, बर्रोहा, देवरी मोड़ और रामपुर होते हुए देवतालाब तक गया।प्रशासन का मुख्य लक्ष्य होलिका दहन, होली, रंगपंचमी, रमजान और ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनवाना है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि त्योहारों के दौरान कोई उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि 15 वाहनों के काफिले के साथ 50 से अधिक पुलिस (Police) जवानों ने इसमें हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: तेज हवा चलने से उड़ी चिंगारी, आग की तेज लपट से घर जलकर खाक; जानिए खबर