Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले (Mauganj) के हनुमना थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से लगी आग से घर जलकर राख हो गया।
13 मार्च की दोपहर करीब 2 रमाशंकर पाल के घर में अचानक गैस सिलेंडर में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे कच्चे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा सारा सामान भी जल गया।आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।
आपको बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित परिवार ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें-