MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) में आयुष ग्राम पड़रिया में आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया।
आयुष ग्राम पड़रिया में बुधवार को आयुष मेगा शिविर का आयोजन जिला आयुष अधिकारी डॉ. निर्मला कुशवाहा के निर्देश पर किया गया। इस दौरान डॉ. नितिन पांडेय और डॉ. अंगूरी चौधरी ने 165 मरीजों की जांच की। जिसमें 65 पुरुष, 75 महिलाओं के साथ 25 बच्चों की जांच की गई। इसके साथ ही शिविर में आए लोगों को आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताते हुए योग कराया गया। वहीं लोगों को औषधीय पौधों के बारे में बताया गया।
आपको बता दें कि इस दौरान शिविर में डॉ. नितिन पांडेय और डॉ. अंगूरी चौधरी ने 165 मरीजों की जांच की।
यह भी पढ़ें-
Mauganj News: गैस सिलेंडर से लगी आग से घर जलकर राख; जानिए खबर