Crime News: आगर मालवा (Agar Malwa) में रविवार सुबह ढाई साल के एक बच्चे का अपहरण हो गया।
महिला ने अपने पति पर ही अपहरण कराने के आरोप लगाए है। कोतवाली पुलिस ने बच्चे की मां रीना बामनिया की शिकायत पर भव्यांश के पिता मनोज बामनिया और उसके तीन से चार अज्ञात साथियों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि अपहरण की ये वारदात सुबह करीब 10 बजे शहर की टिल्लर कॉलोनी में हुई है
ये भी पढ़िए-
Mauganj News: मऊगंज के बवाल के मुख्य आरोपियों के यहां क्या चलेगा सरकारी बुलडोजर?; जानिए