Mauganj News: आखिरकार मऊगंज बवाल में मऊगंज की पुलिस कप्तान रसना ठाकुर नप गईं। दअरसल, मऊगंज की पुलिस कप्तान रसना ठाकुर का ट्रांसफर कर पीएचक्यू बुला लिया गया है।
मऊगंज की पुलिस कप्तान रसना ठाकुर के ट्रांसफर के बाद अब परिक्षेत्र में ये चर्चा चलने लगी है कि मऊगंज जिला पिछले करीब सात माह से एक के बाद एक बवाल से दहलता रहा। जिले में कानून व्यवस्था नाम के प्रशासनिक तंत्र की हालत लकवाग्रस्त जैसी हो गई थी। क्योंकि हालही के मऊगंज बवाल के पूर्व जिले में जब पुलिस कप्तान रसना ठाकुर ने जिले में ज्वाइन किया था तब जिले में अपराध का मकड़जाल तेजी से फैलने लगा था।
स्थिति ये थी कि शराब माफिया हो या गौ तस्कर सभी को मऊगंज जिले में अपराध करने की खुली छूट जैसे हालत निर्मित होने लगी थी।
मऊगंज विधायक भी जिले की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे। लेकिन पुलिस कप्तान रसना ठाकुर के कानों में जू तक नहीं रेंग रही थी और महादेवन कांड हो या फिर सीतापुर का नाबालिग अपहरण कांड या शिखा कांड तमाम ऐसी सनसनीखेज घटनाएँ हुई कि जिले की कानून व्यवस्था का अपराधी खुलेआम मजाक बनाते रहे।
मऊगंज जिले में एक के बाद एक मामले में पुलिस पीटने लगी थी। स्थिति ये हो गई थी कि बरांव मे एसआई समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मी पिटे। इसके बाद 15 मार्च को ग्राम गड़रा में ब्राम्हण समाज के युवक सनी द्विवेदी का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया और एक पुलिस अधिकारी ASI को भी मौत के घाट उतर दिया गया।