Singrauli News: निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सिंगरौली के राजनैतिक दलो से मागे गयें सुझाव; जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) निर्वाचन आयोग के मंशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र शेखर शुक्ला (Collector and District Election Officer Chandra Shekhar Shukla) की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुयें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (Collector and District Election Officer Chandra Shekhar Shukla) ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए एवं निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए आप सभी के सुझाव की आवश्यकता हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहां कि आप सबके द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं निरसन आदि के बारे में भी अपना सुझाव देना है। इसके साथ ही मतदान केन्द्र जेन्डर रेशियों, ईपिक रेशियों, ईव्हीएम की कार्य प्रणाली तथा ईपिक सुधार के साथ ही सीनियर सिटीजन, नवीन मतदाओं का नाम जोड़ने, ईपिक कार्ड के वितरण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

आपको बता दें कि बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा भी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

 

यह भी पढ़ें-

Singrauli News: वैढ़न में श्री श्याम प्रेमी मंडल ने धूमधाम से निकाली भव्य श्री श्याम निशान यात्रा; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV