MP News: कमिश्नर ने भूमि और भू-अर्जन मामलों में कलेक्टर को दिए निर्देश; जानिए खबर में 

By
On:
Follow Us

MP News: रीवा (Rewa) संभाग में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने के लिए कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने गुरुवार को वीसी से समीक्षा बैठक की।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी (Collector Swarochish Somvanshi) ने बताया कि विभाग से राशि न मिलने से भू-अर्जन लंबित है। उन्होंने बजट मिलते ही काम तेजी से पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में अपर कलेक्टर अंशुमन राज, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कमिश्नर बीएस जामोद (Commissioner BS Jamod) ने कलेक्टर को वन भूमि और भू-अर्जन के लंबित मामलों को दो माह में निपटाने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें-

Singrauli News: निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सिंगरौली के राजनैतिक दलो से मागे गयें सुझाव; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News