Singrauli News: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, CWC सदस्य कमलेश्वर पटेल, प्रदेश कांग्रेस सहप्रभारी रणविजय सिंह शुक्रवार को सिंगरौली जिले में नए भू अर्जन कानून के विरोध में जनाक्रोश आंदोलन से हल्लाबोल किये।
इन सभी ने सैंकड़ों कांग्रेसियों के साथ सिंगरौली के जिला मुख्यालय वैढ़न में प्रदर्शन किया। इसके बाद जब प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस जीतू पटवारी के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी सिंगरौली कलेक्टर को ज्ञापन देना पहुंचे तो मौके पर कलेक्टर ही नहीं आए। करीब घण्टेभर इंतजार करने के बाद कांग्रेसियों ने कलेक्टर के गेट पर ही ज्ञापन की प्रति रख दी।
इसके बाद मीडिया से बातचीत दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सिंगरौली कलेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सिंगरौली कलेक्टर कम्पनियों के नियमों पर काम कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि वह फिर से एक माह बाद सिंगरौली आयेंगे और अगर इन मांगो पर सुनवाई नहीं होती है तो कांग्रेस सिंगरौली जिले के गांव गांव घूम घूम कर नए भू अर्जन कानून और सरकार, प्रशासनिक तंत्र की मनमानी का विरोध करेंगे।
ये भी पढ़िए- Singrauli News: शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर हल्का पटवारी को कलेक्टर ने किया तत्काल निलंबित; जानिए