Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) उपखण्ड अधिकारी देवसर अखिलेश कुमार सिंह (Subdivision Officer Devsar Akhilesh Kumar Singh) के द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर हल्का पटवारी पचौर रामायण प्रसाद अग्रहरि को तत्काल प्रभावर से निलंबित किया गया है।
विदित हो कि संबिंधत हल्का पटवारी के द्वारा वरिष्ट अधिकारी के आदेश के विरूद्ध स्वंय मनमानी ढंग से अर्जित भूमि में अवैध रूप से बाहरी व्यक्तियों का माकान बनाने में सहयोग किया जा रहा था। पटवारी के उक्त कृत्य की जानकारी प्राप्त होते ही उपखण्ड अधिकारी देवसर के द्वारा तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर उपखण्ड कार्यालय देवसर में अटैच किया गया है।
आपको बता दें कि शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर हल्का पटवारी पचौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
सिंगरौली उपखण्ड अधिकारी देवसर अखिलेश कुमार सिंह (Subdivision Officer Devsar Akhilesh Kumar Singh) के द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर हल्का पटवारी पचौर रामायण प्रसाद अग्रहरि (Collector immediately suspended Halka Patwari) को तत्काल प्रभावर से निलंबित किया गया है। विदित हो कि संबिंधत हल्का पटवारी के द्वारा वरिष्ट अधिकारी के आदेश के विरूद्ध स्वंय मनमानी ढंग से अर्जित भूमि में अवैध रूप से बाहरी व्यक्तियों का माकान बनाने में सहयोग किया जा रहा था। पटवारी के उक्त कृत्य की जानकारी प्राप्त होते ही उपखण्ड अधिकारी देवसर के द्वारा तत्काल प्रभाव से पटवारी को निलंबित कर उपखण्ड कार्यालय देवसर में अटैच किया गया है।
यह भी पढ़ें-
Singrauli News: कक्षा 8वीं की नाबालिग छात्रा ने सरकारी अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म; जानिए