MP News: MP में चित्रकूट, मैहर सहित 19 धार्मिक स्थलों पर 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू होगी।
दरअसल, MP के जिन स्थानों पर शराब बंदी की जाएगी, उसमें नगर निगम उज्जैन, नगर पालिका दतिया, पन्ना, मंदसौर, मंडला, मुलताई, मैहर, नगर पंचायत अमरकंटक, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, चित्रकूट, ओरछा, ग्राम पंचायत सीहोर जिले की सलकनपुर, दमोह जिले की बांदकपुर, कुंडलपुर और नरसिंहपुर जिले की बरमान कला, लिंगा, बरमान खुर्द शामिल है।
ऐसे इस शराबबंदी को लेकर इन क्षेत्रों में प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है।
ये भी पढ़िए-
MP News: आप निगम कमिश्नर हो, पर आप फोन नहीं उठा रहे हो?; जानिए












