Mauganj News: मऊगंज जिले (Mauganj) के अस्पताल में पत्नी का शव छोड़कर एक पति फरार हो गया है।
पति आकाश द्विवेदी ने ससुराल में फोन कर बताया कि शीतल की तबीयत खराब है और वह उसे मऊगंज सिविल अस्पताल ले जा रहा है। जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे, तो शीतल की मौत हो चुकी थी। पति आकाश मौके से फरार हो गया। मृतका की मां के अनुसार, शीतल अक्सर फोन पर बताती थी कि उसके साथ मारपीट और प्रताड़ना की जाती थी।
आपको बता दें कि पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया है। रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का।
ये भी पढ़िए-












