Sidhi News: सीधी जिले (Sidhi) के कुसमी थाना क्षेत्र में फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।
दअरसल, जानकारी के अनुसार कुसमी थाना क्षेत्र के टमसार गांव में एक फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी करने को ग्रामीणों ने पकड़ा है। आरोपी बाबूलाल सिंह उर्फ भारत सिंह बूढ़ाढोल, चितरंगी का रहने वाला है। सोमवार शाम 5 बजे सरपंच और जागरूक ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी गांव-गांव जाकर खुद को सीआईडी अफसर बताता था। वह सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का झांसा देकर ग्रामीणों से पैसे ऐंठता था। पुलिस को उसके पास से कई लोगों के नाम और लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं।
आपको बता दें कि पुलिस (Police) जांच कर रही है कि उसने कितने और लोगों को ठगा है।
ये भी पढ़िए-
Sidhi News: सामूहिक विवाह समारोह में 130 जोड़ों ने सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत; जाने खबर