MP News: मऊगंज जिले (Mauganj) के हनुमना थाना क्षेत्र के अल्हवा खुर्द ग्राम पंचायत के बहिकटा गांव में किसान के खेत और खलिहान में अचानक आग लग गई।
आग ने खलिहान में रखी गेहूं की फसल के साथ-साथ आसपास खड़ी फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना सोमवार दोपहर 2 बजे की है। किसान राजाराम का परिवार घर में था, तभी खलिहान से धुआं उठता देखा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से खलिहान में रखी गेहूं की फसल के साथ-साथ आसपास खड़ी फसल जलकर राख हो गई।
आपको बता दें कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल आगजनी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसके बाद दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक खलिहान में रखी गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
ये भी पढ़िए-
Sidhi News: फर्जी सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार; जानिए खबर












