जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज आंधी का ये क्रम दोपहर करीब दो बजे से शुरू हुआ। स्थिति ये रही कि तेज आंधी के झोंको के साथ कोल डस्ट, ओबी और राखाड़ का गुबार भी हर तरफ उठने लगा। जिससे शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में भी जहां भी कोयला और राखाड़ है वहां इस गुबार का प्रकोप जोर पकड़ लिया। इसके कारण ऐसी धुंध वातावरण में फैल गई कि दृश्यता की गंभीर समस्या खड़ी हो गई।
तेज आंधी दौरान धूल के गुबार के कारण दृश्यता की जो समस्या उत्पन्न हुई उससे मेन रेड में वाहनों के पहिए थम से गए। मार्केट एरिया में लोग इधर उधर भाग कर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे।