Singrauli News: आतंकी हमले में निर्दोष व्यक्तियों की शहादत पर शोक कर आतंकवाद के खिलाफ निकला कैंडल मार्च; जानिए    

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष व्यक्तियों के शहादत पर 02 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर आतंकवाद के खिलाफ अंबेडकर चौक बैढ़न से जय स्तंभ तक कैंडल मार्च (Candle march) निकाला गया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार , जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली प्रभारी कविता पांडे सह प्रभारी प्रदीप सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल व ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी के संयुक्त नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष व्यक्तियों के शहादत पर 02 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त कर आतंकवाद के खिलाफ अंबेडकर चौक बैढ़न (Waidhan) से जय स्तंभ तक कैंडल मार्च निकाला गया। जैसा कि 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू कश्मीर के पलहगाम (Pahalgam) में हुए एक आतंकी हमले में पर्यटकों एवं अन्य स्थानीय लोगों सहित लगभग 28 लोगों की दुखद मौत हुई एवं कई लोग घायल हुए है। यह आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला है। जिसके खिलाफ कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता मुस्तैदी से खड़ा है और रहेगा।

उक्त अवसर पर शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल बोले आतंकवाद आज के समय की सबसे खतरनाक समस्याओं में से एक है, जो न केवल निर्दोष लोगों की जान ले रहा है, बल्कि देश की शांति, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। यह हिंसा और भय फैलाने का एक तरीका है, जिसका उपयोग विभिन्न संगठन अपने राजनीतिक, धार्मिक या आर्थिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करते हैं। आतंकवाद देश के लिए नासूर बनते जा रहा है। सरकार को इसपर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

इसी दौरान ग्रामीण अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी भी बोले शांति किसे नहीं सुहाती लेकिन मौत के कुछ सौदागरों को दुनिया का अमन चैन रास नही आता है। ये आतंक का दानव जब किसी देश को अपना निशाना बनाता है तो उसकी निर्माता महाशक्तियां उसे धैर्य और शांति रखने का उपदेश देती नजर आती हैं लेकिन जब बात अपने पर आती है,तो ये एकजुट होकर पूरी दुनिया आतंक के रक्तबीज के संहार का आह्वान करते हैं। वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ दुनिया की महाशक्तियों द्वारा चलाये जा रहे अभियान का यह विरोधाभास, बड़ी विडम्बना है।

Singrauli News: आतंकी हमले में निर्दोष व्यक्तियों की शहादत पर शोक कर आतंकवाद के खिलाफ निकला कैंडल मार्च; जानिए    

आतंकवाद खत्म होना चाहिए। आतंकवाद के खिलाफ हम सभी देशवासियों को एक होकर लड़ना है।इसी दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के द्वारा आतंकवाग का पुतला दहन किया गया।

उक्त अवसर पर निम्न की रही उपस्थिति

सर्व राम अशोक शर्मा, मधु शर्मा के डी सिंह अनिल सिंह कृष्णा सिंह परिहार ज्ञानेंद्र द्विवेदी जानू रूपेश चंद्र पांडेय रामनिवास तिवारी रामलल्लू कुशवाहा सुरेश दुबे विद्यासागर बैंस देवपति सिंह बैंस बि एन त्रिपाठी मनोज शाह रविकांत सोनी शिवप्रसाद शर्मा राघवेंद्र श्रीवास्तव अनिल वर्मा सुदामा प्रसाद कुशवाहा कार्यालय महामंत्री मोनीष खान मकसूद रजा अनिल बैंस विद्यापति शाह मणिराज सिंह पप्पू राय रामबृक्ष कुशवाहा रामपुकर शाह प्रहलाद शाह हरिकमल बैंस सुषमा वर्मा तुला प्रसाद कुशवाहा के पी सिंह अखिलेश शाह रामाश्रय शाह इस्लामुद्दीन सभापति सिंह उग्रसेन शर्मा श्रवण बैंस कुंदन पांडे उग्रसेन शर्मा अवनीश दुबे संतोष सोनी अनिल शाह शिवसागर विश्वकर्मा विद्यापति शाह सत्यनारायण बैंस रावेंद्र शर्मा बीरबल शाह रवि यादव रसीद खान खलीफा पठान अकरम खान जे पी शुक्ला रामकुमार शाह राजेंद्र दुबे अनुज शुक्ला प्रहलाद शाह आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

 

यह भी पढ़ें-

Singrauli News: सेन समाज आतंकी हमले की निदा करते हुए शोक सभा आयोजित कर शाहीद हुए पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि; जानिए 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV