MP News: आत्मनिर्भर कृषि को प्रोत्साहन देने की दिशा में सरकार का सराहनीय कदम; जानिए खबर में 

By
On:
Follow Us

MP News: शहडोल जिले (Shahdol) के तहसील सोहागपुर के अमरहा निवासी किसान अभिलाष सिंह को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना दोनों का संयुक्त लाभ प्राप्त हुआ है।

इन योजनाओं के अंतर्गत उन्हें 6 हजार रूपये प्रधानमंत्री योजना से तथा 4 हजार मुख्यमंत्री योजना से कुल 10 हजार की वार्षिक सहायता राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त हो रही है। अभिलाष सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं की सहायता से उन्हें खेती में खाद, बीज और उपकरणों की खरीद में बड़ी मदद मिली है। इससे उनकी फसल की उपज भी बेहतर हुई है और आमदनी में वृद्धि हुई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को 2 हजार की तीन किस्तों में कुल 6 हजार प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं, जबकि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राज्य स्तर पर इसके अतिरिक्त 4 हजार वार्षिक सहायता देती है।

आपको बता दें कि सरकार की यह पहल किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और आत्मनिर्भर कृषि को प्रोत्साहन देने की दिशा में सराहनीय कदम है।

 

ये भी पढ़ें-

MP News: NEET UG 2025 परीक्षा की तैयारियों के संबंध कलेक्टर के निर्देश; जानिए खबर 

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News