Singrauli News: विश्व रेडक्रॉस एवं थैलेसीमिया दिवस के मौके पर अदाणी ग्रुप हुआ सम्मानित; जानिए खबर 

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली (Singrauli) में विश्व रेडक्रॉस एवं थैलेसीमिया दिवस के मौके पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली द्वारा अदाणी ग्रुप को रक्तदान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभानेवाले रक्तवीरों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली के चेयरमैन एस डी सिंह एवं सचिव डॉ डी के मिश्रा सहित सिंगरौली जिले में संचालित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन हुआ। इंडियन रेडक्रॉस के अधिकारियों ने विश्व स्तर पर रेडक्रॉस द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा में किये जा रहे कार्यों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

गौरतलब है कि प्रति वर्ष जून में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें अदाणी समूह के अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हैं और रक्त संग्रहण में विशेष योगदान देते हैं। ऐसे शिविर का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, सिंगरौली के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य इसको लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है। कई लोग रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्त का दान करना चाहिए।

आपको बता दें कि डीडीआरसी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में अदाणी ग्रुप को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के जरिए महान एनर्जेन लिमिटेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा जिले में सर्वाधिक 718 यूनिट रक्तदान का प्रशंसनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि हमारे द्वारा किये गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि भी मिलती है। इसके साथ हीं रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। इसके साथ हीं रक्तदान ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखता है।

इस अवसर पर 28 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को रक्तदान शिविरों में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस दौरान अदाणी समूह के तरफ से शैलेन्द्र कुमार कण्ठ, मनोज प्रभाकर एवं राकेश प्रसाद मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें-

Singrauli News: आतंकी हमले में निर्दोष व्यक्तियों की शहादत पर शोक कर आतंकवाद के खिलाफ निकला कैंडल मार्च; जानिए    

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Live TV