‘हीटवेव से बचाने के लिए जो व्यापक योजना…देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर साधा निशाना

By
On:
Follow Us


Devender Yadav On Heatwave: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में झुलसाने वाली भीषण गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जहां सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टॉप, बाजारों में दिल्लीवालों को अपनी अजीविका चलाने के लिए हीट वेव से जूझना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अप्रैल के मध्यांतर में हीटवेव से बचाने के लिए जो व्यापक योजना की घोषणा की थी, शायद बीजेपी सरकार उसको भूल चुकी है और यह योजना भी बीजेपी के 100 दिन के कार्यकाल में की गई खोखली घोषणाओं को प्रदर्शित करती है.

घोषणाओं को भूलकर दिल्ली की जनता की अनदेखी का आरोप

देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार भ्रमित करने की कार्यशैली के कारण पिछली घोषणाओं को भूलकर दिल्ली की जनता की अनदेखी कर रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिल्लीवालों की परेशानियों से कोई सरोकार ही नहीं है.

देवेंद्र यादव ने बताया क्या थी सरकार की योजना

देवेंद्र यादव ने कहा कि रेखा गुप्ता सरकार ने हीटवेव से दिल्लीवालों को राहत देने के लिए जिस व्यापक योजना की घोषणा की थी उसमें 3000 वाटर कूलर, सार्वजनिक स्थानों पर शीतल केन्द्र, बस स्टॉपों पर शीतल जल का इंतजाम, फुटपाथों पर छायादार संरचनाएं और हरित छतें आदि बनाने का प्रस्ताव रखा गया था और बड़े अस्पतालों में भीषण गर्मी से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए हीटवेव वार्ड बनाने की घोषणा की थी. परंतु दिल्ली कांग्रेस द्वारा दौरा करने पर उजागर हो चुका है बीजेपी सरकार का हीटवेव से निपटने का कोई इंतजाम नही है.

देवेंद्र  यादव ने कहा कि यह अत्यंत चिंताजनक है कि दिल्ली कैबिनेट में विस्तृत चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हीटवेव से निपटने की व्यापक योजना की घोषणा की थी, जिसका इस समय झुलसाने वाली गर्मी पड़ने के वक्त जमीनी स्तर पर अता पता नही है.

बीजेपी पर निशाना साधा

उन्होंने कहा कि जुमले छोड़ना और झूठी योजनाओं का प्रचार करना बीजेपी की कार्यशैली का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जब सड़कों, फुटपाथों पर चलते गरीब मजबूर मजदूर, बस स्टॉप पर इंतजार करते लोग गर्मी को झेल रहे है, बीजेपी की हीटवेव से निपटने की योजना नदारद है.

देवेंद्र यादव ने कहा कि 3000 वाटर कूलर, रास्तों पर कूलिंग शैल्टर, फुटपाथों पर शेडिंग स्ट्रक्चर, ग्रीन छत जैसी सुविधाओं का दिल्लीवाले इंतजार कर रहे है, परंतु सरकार इसकी घोषणा करके चुप्पी साधकर बैठ गई है. बीजेपी सरकार के लिए दिल्ली की जनता की जान की कीमत सिर्फ कागजों तक सीमित है, वास्तविक परेशानियों को खत्म करने में पूरी नाकाम साबित हुई है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जानें कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News