स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद 7000% ज्यादा आया बिजली बिल | mp news Smart meters increasing electricity bill burhanpur

By
On:
Follow Us


कुछ इस तरह की शिकायत लेकर शनवारा बिजली कार्यालय पर हर दिन 50 से अधिक उपभोक्ता पहुंच रहे हैं, लेकिन स्मार्ट मीटर को सही बताकर अफसर उन्हें गर्मी के सीजन में खपत बढने की बात कह कर लौटा रहे हैं। नए मीटर लगने से राशि का भुगतान नहीं करने पर ऑटोमेटिक सप्लाय बंद हो रही है। 150 घर ऐसे हैं, जहां बत्ती गुल होने पर भी मीटर चालू नजर आ रहे है। (Smart meters increasing electricity bill)

अप्रैल और मई महीने के बिल आए ज्यादा

बिजली विभाग ने शहर में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर तो लगा दिए, लेकिन अप्रैल, मई माह का बिल कई गुना ज्यादा आ रहा है। हर दिन लोग पुराने और नए मीटर लेकर कार्यालय पहुंच रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। अफसर कह रहे हैं कि जितनी बिजली जलाओगे उतना बिल तो आएगा। नए मीटरों को लेकर अब सोशल मीडिया पर भी लोग विरोध दर्ज करा रहे हैं। गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को नए मीटरों का बिल देखकर झटका लग रहा है। बीडी, पॉवरलूम मजदूर वर्ग के लोग इतना अधिक बिल का भुगतान कैसे करेंगे। (Smart meters increasing electricity bill)

यह भी पढ़ें

जमीन पर सो रही सोनम रघुवंशी, इतना डर कि जरा सी आहट पर ही हो जाती खड़ी

आधे से ज्यादा स्मार्ट मीटर से आई शिकायतें

हर दिन 50 से अधिक शिकायत स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक राशि का बिल आने की शिकायत बढ़ गई। विभाग के कार्यालय में 50 से अधिक लोग हर दिन मीटर की जांच एवं पुरानी रीडिंग बताकर राशि कम करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें मीटर सही होने की बात कहकर लौटा दिया जा रहा है। विभाग के अफसर कह रहे हैं कि अगर आप को नए मीटर पर आशंका है तो पुरानी मीटर भी लगाने का प्रावधान है, आप आवेदन करे हम पुरानी मीटर भी उसके साथ ही लगा देंगे। (Smart meters increasing electricity bill)

3 माह का बिल नहीं भरा

स्मार्ट मीटर सही, खपत बढने से बिल अधिक आ रहा है। तीन उपभोक्ताओं ने तीन माह से राशि का भुगतान नहीं किया ऐसे 150 घरेलू कनेक्शनों की सप्लाय ऑटोमेटिक बंद हुई है।-अभिषेक रंजन, कार्यपालन यंत्री, शहर संभाग (Smart meters increasing electricity bill)

7000% ज्यादा आया बिल

उपभोक्ता प्यारे साहब के घर पर इकलौता बेटा जावेद ही कमाने वाला है, लेकिन वाहन दुर्घटना में घायल होने से पैर पर चोट लगी। कंपनी से दो माह का बिल 7 हजार थमा दिया। ऐसे में बेटे का इलाज कराए या बिल भरें, जबकि पुराने मीटर से 100 रुपए ही बिल आता था जो अचानक बढने से उपभोक्ता परेशान हो रहे है।

राजपुरा निवासी जब्बार बक्ष का दो माह में 7 हजार रुपए बिजली बिल आया। राशि जमा नहीं करने पर कंपनी ने ऑटोमेटिक सप्लाय बंद कर दी। मीटर चालू होने के बाद भी लाइट, पंखे नहीं चलने पर केबल भी चेक कराई। बाद में पता चला कि कंपनी ने बंद की। जबकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद अधिक बिल की शिकायत लेकर कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। (Smart meters increasing electricity bill)

यह भी पढ़ें

सैंकड़ों पटवारियों को हटाया, डेडलाइन के तीन दिन पहले गिरी तबादलों की गाज

56 हजार का लक्ष्य, 35 हजार से अधिक लगाए

शहर में 56 हजार उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर यानी ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग वाले मीटर लगाने का लक्ष्य है। अभी तक करीब 35 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं के घरों पर मीटर लग चुके हैं। अप्रैल, मई माह में 30 हजार घरों की रीडिंग ऑनलाइन दर्ज की गई। 2 जोन में 26 फीडर सेशन में बांटा गया है। सबसे अधिक शहर संभाग के उपभोक्ताओं के मीटरों को लेकर शिकायत अधिक आ रही है। (Smart meters increasing electricity bill)

मीटर के सॉटवेयर से काट दी गई बिजली

नए मीटर लगने के बाद पहली बार 150 घरों के लाइन को ऑटोमेटिक ही बंद कर दिया गया। स्मार्ट मीटर लगने के बाद लाइन काटने के लिए कोई टीम नहीं आएगी, बल्कि ऑनलाइन ही बिजली बंद होगी। तीन माह के बिल का भुगतान नहीं करने पर शहर के 150 घरेलू की बिजली सप्लाय को मीटर से ही बंद कर दिया गया। राशि भुगतान होने के तीन मिनट बाद या कुछ घंटे बाद सप्लाय शुरु हो रही है।(Smart meters increasing electricity bill)



Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News