NCL समेत देशभर में कोल कर्मी उतरे विरोध में

By
On:
Follow Us

NCL Singrauli : शुक्रवार को एनसीएल में कोल कर्मियों ने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया। एनसीएल के अमलोरी, निगाही, जयंत, सीडब्ल्यूएस, दूधिचुआ, ब्लॉक बी, झिगुरदह, बीना, कृष्णशिला, ककरी समेत सभी परियोजनाओं में दिनभर इस विरोध का क्रम जोरो पर चलता रहा। जानकारी के अनुसार, यह विरोध जेबीसीसीआई में पिछले दिनों कोल कर्मियों के वेतन समझौते पर कोई निष्कर्ष नहीं होने पर किया गया।

विरोध प्रदर्शन कोल कर्मियों के चारों श्रमिक संगठनों BMS, HMS, एटक और सीटू द्वारा किये गए संयुक्त आह्वान पर किया गया। इस प्रदर्शन में कोल कर्मियों ने जल्द से जल्द वेतन समझौता कराए जाने की मांग की है। साथ ही सभी जगहों पर प्रदर्शनकारी कर्मियों ने संयुक्त मोर्चे के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

जानकारी के अनुसार, NCL की ही तरह पूरे देशभर में कोल इण्डिया और उसकी सब्सिडरी कोयला कंपनियों में शुक्रवार को कोल कर्मियों द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News